सुने
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
6 year
Follow
आलू:अगेती झुलसा
आलू के पत्तियों पर छोटे-छोटे काले या भूरे रंग के दाग-धब्बों पाये जाना, अगेती झुलसा की निशानी हो सकते हैं. इस बीमारी से आलू के फसल को भारी नुकसान पहुँचता है.
यह एक तेजी से फैलने वाली बिमारी है. इसके नियंत्रण के लिए फुलस्टॉप, 30 ग्रा. या सोफिया, 30-35 ग्रा. या एन्ट्राकाल, 25-30 ग्रा. को प्रति 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करायें. 3-4 दिनों बाद पर प्रति 15 लीटर पानी में बूस्टर का 1 टेबलेट तथा पंच, 10 ग्रा. मिलाकर स्प्रे करा दें.
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
