सुने
किसान समाचार
19 Apr
Follow
अल नीनो की गर्मी से खराब हो सकती है केले की फसल, ऐसे करें बचाव
देश में अल नीनों के प्रभाव की वजह से मई-जून में तेज गर्मी पड़ने की आशंका है, जिसका सीधा असर केले की फसल पर भी पड़ सकता है। जिससे केले की फसल को भारी नुकसान हो सकता है। नुकसान से बचने के लिए केले के बाग में नमी बनाए रखना बेहद जरूरी है। फसल को लू से बचाने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में नेट लगाएं और बगीचे के किनारे पर ग्रीन शेड नेट का उपयोग करें।
43 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ