पोस्ट विवरण
सुने
अरहर
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
5 year
Follow

अरहर की फसल को बचाएं इन कीड़ों से

अरहर की फसलों में कई तरह के कीड़े और रोगों के होने का खतरा बना रहता है। अगर हमने सही समय पर ध्यान न दिया तो यह फसल के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकते हैं। अरहर की फसल में बिल्ट , फाइटा्रेप्थोरा ब्लाइट और बन्ध्यमोजेक जैसे रोग पाए जाते हैं। तो आइए जानते हैं अरहर में लगने वाले कुछ प्रमुख कीटों के बारे में।

अरहर में लगने वाले कुछ प्रमुख कीट

  • फली मक्‍खी : यह अरहर की फलियों पर छोटा सा छेड़ बना कर अंदर के दानों को खाते हैं। इससे फसल को भरी नुकसान होता है।

  • फली छेदक इल्‍ली : यह फलियों पर छेड़ बनाने के साथ कलियों, फूलों, फलियों और बीजों को नुकसान पहुंचाती है।

  • ब्रिस्‍टल ब्रिटल : इस तरह के कीट फूलों और कलियों को खा कर फसल को हानि पहुंचाते हैं।

  • प्‍लू माथ : इस कीट के प्रकोप के कुछ समय बाद दानों के आस-पास लाल रंग की फफूंद आ जाती है।

  • फल्‍ली का मत्‍कुण : इस प्रकार के कीट फली और दानों का रस चूसते हैं जिससे फलियों का आकर आड़ा - तिरछा और दाने सिकुड़ जाते हैं।

14 Likes
7 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ