पोस्ट विवरण
सुने
बैंगन
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
3 year
Follow

बैंगन की फसल में शीर्ष भेदक कीट की रोकथाम

बैंगन की फसल में शीर्ष भेदक कीट की रोकथाम

शीर्ष भेदक कीट को चोटी भेदक या टॉप बोरर के नाम से भी जाना जाता है। इस कीट से गन्ना एवं बैंगन के साथ सब्जियों वाली कई अन्य फसलें भी प्रभावित होती हैं। आज हम बात करेंगे बैंगन की फसल में इस कीट से होने वाले नुकसान के बारे में। साथ ही हम जानेंगे इस कीट पर नियंत्रण करने के तरीके।

शीर्ष भेदक कीट से होने वाले नुकसान

  • यह कीट सबसे पहले पौधों के ऊपरी हिस्सों को नुकसान पहुंचाते हैं।

  • धीरे-धीरे यह कीट पौधों के निचले भाग को भी प्रभावित करते हैं।

  • यह कीट तना में छेद कर के उसे अंदर से खाते हैं।

  • पौधों में फल कम आते हैं।

  • पौधों के विकास में भी बाधा आती है।

शीर्ष भेदक कीट पर कैसे करें नियंत्रण?

  • प्रति एकड़ खेत में 4-6 फेरोमान ट्रैप लगाएं।

  • प्रभावित हिस्सों को पौधों से अलग करें।

  • यदि संभव हो तो कीट के अंडों को इकठ्ठा कर के नष्ट कर दें।

  • 15 लीटर पानी में  5-10 मिलीलीटर देहात कटर मिला कर छिड़काव करने से इस कीट पर नियंत्रण किया जा सकता है।

  • प्रति एकड़ खेत में 400 लीटर पानी में 150 मिलीलीटर कोराजन 20 ई.सी मिला कर छिड़काव करें।

  • फूल निकलने के समय 15 लीटर पानी में 7 से 8 मिलीलीटर कोराजेन 18.5 प्रतिशत एस.सी मिला कर छिड़काव करें।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अन्य किसान मित्र भी बैंगन की फसल को शीर्ष भेदक कीट से बचा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

41 Likes
3 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ