मक्का में इल्ली पर नियंत्रण के लिए असरदार है ये छिड़काव | Effective Spray Solutions for Caterpillar Control in Maize
मक्के की खेती करने वाले लगभग सभी क्षेत्रों में इल्लियों का प्रकोप होता है। इल्लियों के कारण मक्के की उपज में भारी कमी देखी जा सकती है। अगर आप भी परेशान हैं इस कीट से तो इन पर नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में 200 लीटर पानी में 80 मिलीलीटर थियामेथोक्साम 12.6 + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% जेडसी (देहात एंटोकिल, कात्यायनी चक्रवर्ती, सिजेंटा अलिका) का छिड़काव करें। पौधों में इल्लियों के प्रकोप के लक्षण नजर आने पर प्रति एकड़ खेत में 60-150 मिलीलीटर क्लोरएंट्रानिलिप्रोएल 18.5% एससी (देहात अटैक, धानुका कवर) का छिड़काव करें। प्रति एकड़ खेत में 120 मिलीलीटर आइसोसायक्लोसेरम 18.1% एससी (सिंजेंटा इन्सिपियो) का प्रयोग करें।
मक्के की फसल में इल्लियों पर नियंत्रण के लिए आप किन दवाओं का प्रयोग? जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'किसान डॉक्टर' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ