पोस्ट विवरण
सुने
मक्का
कीट
किसान डॉक्टर
26 Oct
Follow

स्वीट कॉर्न: कॉर्न इयरवॉर्म पर नियंत्रण | Sweet Corn: Control of Corn Earworm

स्वीट कॉर्न यानी मक्का में कॉर्न इयरवॉर्म नामक कीट का प्रकोप सबसे अधिक होता है। इस कीट का लार्वा मक्के की गुठली को खाते हैं और फसल को बुरी तरह नुकसान पहुंचाते हैं। इस कीट पर नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में 50-80 मिलीलीटर थियामेथोक्सम 12.6 + लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 9.5% जेड.सी. (देहात एंटोकिल) का प्रयोग करें। प्रति एकड़ खेत में 50-65 मिलीलीटर स्पिनोसैड 45% एससी (कात्यायनी स्पिनो 45) का प्रयोग करें।
स्वीट कॉर्न में कॉर्न इयरवॉर्म कीट पर नियंत्रण के लिए आप किन दवाओं का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। फसलों को विभिन्न रोगों एवं कीटों से बचाने की अधिक जानकारी के लिए ‘किसान डॉक्टर’ चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।

49 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ