पोस्ट विवरण
सुने
पशु पालन
पशुपालन ज्ञान
पशु ज्ञान
1 year
Follow

'दूध प्लस' से पशुओं को सेहतमंद बनाएं

पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए उनके आहार में दूध प्लस शामिल करें। गाय एवं भैंस के आहार में प्रितिदन 50 ग्राम दूध प्लस शामिल करें। वहीं बछड़े, भेड़ एवं बकरियों को प्रितिदन 20 ग्राम दूध प्लस खिलाएं। इसमें विटािमन ए, विटािमन डी 3, विटािमन इ, विटािमन के, निकोटिनामाइड, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, सोडियम, पोटैशियम, सल्फर, कॉपर, कोबाल्ट, मैंगनीज, जिंक, आयोडीन, आयरन, सेलेनियम, क्रोमियम, आदि कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिससे पशुओं का पाचन तंत्र को मजबूत होता है। इसके साथ ही यह पशुओं के शारीरिक विकास, प्रजनन क्षमता, रोग प्रतिरोधक क्षमता, को बढ़ने में भी सहायक है। पशुओं के आहार में दूध प्लस शामिल करने से दूध उत्पादन में वृद्धि होती है और दूध में वसा की मात्रा भी बढ़ती है।

पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आप उनके आहार में क्या शामिल करते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के द्वारा बताएं। पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए इस चैनल को फॉलो करना न भूलें।

51 Likes
3 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ