केवल इस छिड़काव से टमाटर के फूलों का गिरना करें बंद | Prevent Tomato Flower Drop with This Effective Spray
टमाटर के फूलों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। जिनमें पोषक तत्वों की कमी, जलवायु में परिवर्तन एवं अथिक ठंड और पाला पड़ना शामिल है। इसके अलावा कई बार फूल आने के समय अधिक मात्रा में रसायनों का छिड़काव करना भी फूलों के गिरने का कारण बन सकता है। अगर आप कर रहे हैं टमाटर की खेती और पौधों में हो रही है फूलों के गिरने की समस्या तो नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में 45 मिलीलीटर अल्फा नेप्थाइल एसिटिक एसिड 4.5 एसएल (बायर प्लानोफिक्स) का छिड़काव करें। टमाटर के पौधों में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए पौधों में फूल आने के समय 200 लीटर पानी में 400-500 मिलीलीटर अमीनो एसिड 62% (देहात न्यूट्रीवन- फिक्सा) + बोरोन 20% (देहात डीओटी) का प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। इस छिड़काव के 7 दिनों बाद प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम फ्लॉवरिंग स्पेशल फ़र्टिलाइज़र (देहात देहात न्यूट्रीवन- -9:27:18+TE) मिला कर छिड़काव करें।
टमाटर के फूलों को गिरने से बचाने के लिए आप किन दवाओं का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'किसान डॉक्टर' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ