ऐका
किसान समाचार
1 year
Follow
एक पौधे में उगे बैंगन और टमाटर, सागर के किसान का प्रयोग सफल, उत्पादन भी डबल

मध्यप्रदेश के एक किसान का प्रयोग इन दिनों में चर्चा में है। किसान कमलेश पटेल ने बैंगन के पौधे में टमाटर की ग्राफ्टिंग की, जिसकी वजह से एक ही पौधा टमाटर और बैंगन दोनों फल दे रहा है। इसके लिए बैंगन का 25-30 दिन और टमाटर का 20- 25 दिन का पौधा तैयार होने पर कलम तैयार की जाती है। कलम की रोपाई के 60 से 70 दिन का पौधा तैयार होने पर पौधे में बैंगन और टमाटर उगने लगते हैं। किसान का कहना है कि इस तरह का प्रयोग करने से टमाटर में किसी भी प्रकार का कोई रोग नहीं लगता है। साथ ही कोई कीटनाशक डालने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
51 Likes
2 Comments
Like
Comment
Share
कृपया सुरू ठेवण्यासाठी लॉगिन करा

Get free advice from a crop doctor
