सुने
किसान समाचार
2 year
Follow
गेहूं आवक नहीं से कई क्रय केंद्रों पर लगा ताला, 30 जून खरीददारी की अंतिम तिथि

उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में कई क्रय केंद्रों पर गेहूं आवक नहीं होने से ताला लग गया है। बता दें क्षेत्र में 30 जून तक 73 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीददारी होनी है। इसके लिए विपणन विभाग किसानों से गेहूं बिक्री के लिए अपील कर रहा है। लेकिन किसान एमएसपी पर गेहूं बेचने की बजाय व्यापारियों को अधिक मूल्य पर बेच रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार अभी तक 2862 किसानों से 12 हजार 310 एमटी गेहूं की खरीद हुई है। अधिक पढ़े लाइव हिंदुस्तान पर / अभी कुछ समय पहले
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
