गोभी : फूलों को फटने एवं पीला होने से बचाने के सटीक उपाय

गोभी की फसल में फूलों के फटने एवं पीला होने की समस्या बढ़ती जा रही है। कई बार गोभी के फूलों में दाने जैसे बनने लगते हैं। फूल एक सामान एवं गठीले नहीं होते और बीच से फटने लगते हैं। कई बार फूलों का रंग भी पीला हो जाता है। ऐसे में गोभी की बिक्री करने पर उचित मूल्य नहीं मिल पाता है और किसानों को मुनाफे की जगह नुकसान का सामना करना पड़ता है। आइए इस पोस्ट के माध्यम से हम गोभी के फूलों के फटने एवं पीला होने के कारण एवं बचाव पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।
फूल गोभी के फटने एवं पीला होने के कारण
-
गोभी के फूलों पर सूर्य की रोशनी पड़ने के कारण फूल पीले होने लगते हैं।
-
मौसम के अनुसार किस्मों का चयन नहीं करने से फूलों के फटने की समस्या हो सकती है।
-
नाइट्रोजन का आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करने से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है।
-
बोरान की कमी होने के कारण भी फूल फटने लगते हैं।
-
कई बार फफूंद जनित रोगों के कारण भी फूल फटने लगते हैं।
फूलगोभी के फूलों को फटने से बचाने के तरीके
-
मौसम के अनुसार किस्मों का चयन करें।
-
यूरिया का सही मात्रा में प्रयोग करें।
-
गोभी के फूलों को फटने एवं पीला होने से बचाने के लिए 15 लीटर पानी में 50 ग्राम बोरान 20 प्रतिशत मिला छिड़काव करें।
-
इसके अलावा आप 15 लीटर पानी में 30 मिलीलीटर पावर प्लांट ब्लूम नामक दवा के साथ स्टीकर मिला कर भी छिड़काव कर सकते हैं। इस दवा का छिड़काव 2 से 3 बार 5 दिनों के अंतराल पर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :
-
फूलगोभी की अधिक पैदावार देने वाली किस्मों की जानकारी यहां से प्राप्त करें।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दीगई जानकारी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठाते हुए गोभी की बेहतर फसल प्राप्त कर सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
