ऐका
किसान समाचार
1 year
Follow
गर्मी के समय खेतों में काम करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें किसान भाई, नहीं तो हो सकती है परेशानी

तेज धूप होने की वजह से किसानों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए वह इस दौरान कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखें। किसान भाई खेती करते समय खूब पानी पिएं। खेत में काम करते वक्त किसान हल्के रंग के, ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें। सिर पर टोपी या गमछा जरूर बांधें। खेत में काम करते समय मौसम का पूर्वानुमान जरूर देख सकते हैं। स्वास्थ्य समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह लें।
55 Likes
Like
Comment
Share
कृपया सुरू ठेवण्यासाठी लॉगिन करा

Get free advice from a crop doctor
