सुने
कृषि ज्ञान
27 Nov
Follow
राजमा के लिए खेत कैसे तैयार करें? (How to prepare the field for Rajma?)
राजमा की खेती के लिए सही मिट्टी और खेत की तैयारी बेहद जरूरी है। राजमा के लिए जल निकास वाली बलुई दोमट या बलुई चिकनी मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करें, ताकि मिट्टी भुरभुरी हो जाए। इसके बाद 2-3 बार हल्की जुताई करें और पाटा चलाकर खेत को समतल बनाएं। आखिरी जुताई के दौरान प्रति एकड़ 8-10 टन सड़ी हुई गोबर की खाद या कम्पोस्ट मिलाना न भूलें, ताकि मिट्टी की उर्वरता बढ़े और फसल को पर्याप्त पोषण मिल सके।
बस इतनी सी तैयारी और आपका खेत राजमा उगाने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा। और अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें! वीडियो अच्छा लगे तो लाइक और शेयर करें, और ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए जुड़े रहें देहात के साथ!
36 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ