सुने
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
5 year
Follow
ईख:ठूंठा/ पिहिका रोग
ईख के सबसे ऊपरी भाग या किसी अन्य भाग को कीड़े छेद कर देते हैं, जिसके कारण से फसल का विकास रुक जाता है. यह रोग, ईख के मुख्य रोगों में से एक है. इससे ईख के फसल को बहुत नुकसान होता है. इसके नियंत्रण के लिए 15 लीटर पानी में 5 मिली कटर और 5-6 ग्रा. ग्रीनतारा या 5 मिली फेम या 5-6 डेलिगेट को मिलाकर छिड़काव करें. 3-4 दिनों बाद प्रति 15 लीटर पानी में 10 ग्रा. बूस्टर और 30 ग्रा. साफ मिलाकर स्प्रे करा दें.
17 Likes
15 Comments
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
