फूलगोभी का आकार बढ़ाने के तरीके | Methods to Increase the Size of Cauliflower
फूलगोभी की खेती से अधिक मुनाफा प्राप्त करने के लिए गोभी की गुणवत्ता एवं आकार पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। बड़े एवं गठीले फूलों वाली गोभी की मांग भी अधिक होती है। ऐसे में अगर आप कर रहे हैं फूलगोभी की खेती तो इसके आकार को बढ़ाने के लिए पौधों में फूल निकलते समय प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम 'देहात पोटैशियम नाइट्रेट 13:00:45' मिलाकर छिड़काव करें। इसके साथ ही प्रति लीटर पानी में 2-3 मिलीलीटर देहात बूस्ट मास्टर मिला कर छिड़काव करें। बोरोन एवं कैल्शियम फूलों का आकार बढ़ाने के साथ उन्हें गठीला बनाते हैं और फटने से भी बचाते हैं। कैल्शियम और बोरोन की कमी दूर करने के लिए प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम 'देहात कैल्शियम नाइट्रेट विथ बोरोन' मिलाकर छिड़काव करें।
फूल गोभी का आकार बढ़ने के लिए आप क्या करते हैं? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक एवं अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ