कैसे करें पपीता के नर एवं मादा पौधों की पहचान?

पपीता की बेहतर पैदावार प्राप्त करने के लिए नर एवं मादा पौधों की संख्या को एक निश्चित अनुपात में लगाना चाहिए। पपीता के नर एवं मादा पौधों की पहचान पौधों में खिलने वाले फूलों से की जाती है। मादा पौधों में निकलने वाले फूल तने के नजदीक होते हैं। मादा पौधों के फूल पीले रंग के होते हैं और फूलों की लम्बाई 2.5 सेंटीमीटर तक होती है। वहीं नर पौधों में फूलों के एवं तने के बीच लंबे डंठल लगे होते हैं। नर पौधों में फूल छोटे गुच्छों में निकलते हैं।
अगर आपको यह जानकारी रोचक एवं महत्वपूर्ण लगी है तो इस पोस्ट को लाइक एवं अन्य किसान मित्रों के साथ साझा करना न भूलें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। आप चाहें तो देहात के टोल फ्री नंबर 1800-1036-110 पर सम्पर्क कर के भी पपीता की खेती से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कृषि संबंधी अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
