सुने
किसान समाचार
27 Mar
Follow
किसान ने की रिसर्च.. फिर उगा दी फ्रेंच की ये फसल, गर्मी में भी ले सकेंगे स्वाद, बंपर हो रही कमाई
बिहार के भागलपुर के एक किसान गुंजेश गुंजन गर्मी के मौसम में फ्रेंच बीन्स की खेती करते हैं और इससे उन्हें बम्पर कमाई हो रही है। फ्रेंच बिन्स की खेती अक्सर ठंड के मौसम में की जाती है। गुंजेश ने बताया कि जब बाजार में बींस खत्म हो जाता है, तब यह बींस बाजार में उतरने लगता है। जिसकी कीमत 40 से ₹50 किलो हो जाती है। इसलिए इस खेती में अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।
28 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ