सुने
किसान समाचार
10 Mar
Follow
मछली पालक ध्यान दें, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, मार्च महीने में करें ये जरूरी काम
पशु एवं मत्स्य संस्थान ने मछली पालक किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार मार्च महीने के पहले सप्ताह में पूर्व संचित मछलियों की निकासी कर नये फसल के लिए तालाब की तैयारी कर लेनी चाहिए। तालाब की तैयारी में जल निकासी और तालाब को सुखाने के उपरान्त, तालाब में पानी भरकर पी०एच० स्तर के अनुसार चूना, गोबर एवं रासायनिक उर्वरक का छिड़काव मत्स्य बीज संचयन से 15 दिन पूर्व करना चाहिए। तालाब में बीज संचय, खाद (कम्पोस्ट) डालने के 7-10 दिनों के बाद की जानी चाहिए।
40 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ