सुने
किसान समाचार
11 Mar
Follow
नकली कीटनाशकों की पहचान करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
आजकल बाजार में कीटनाशक बहुत मात्रा में नकली बेचा जा रहा है। आप खुद ही नकली कीटनाशक और असली कीटनाशक में पहचान कर सकते हैं। ऐसे कीटनाशक खरीदने से बचेें जिन पर हिंदी और अंग्रेजी में निर्देश न लिखे हो। इसके साथ ही जब आप कीटनाशक खरीदें तो इस बात का भी ध्यान रखें कि जो प्रोडक्ट आप ले रहे हैं उस पर लेबल लगा हुआ हो। इसके साथ ही उसमें यह जरूर देखें कि कौन से सक्रिय घटक लिखे हुए हैं।
38 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ