पोस्ट विवरण
सुने
बीज उपचार
उर्वरक
कृषि
देसी जुगाड़
1 year
Follow

फसलों के अच्छे विकास के लिए 'एनपीके कंसोर्टिया'

'एनपीके कंसोर्टिया' एक तरल जैव उर्वरक है। इसका उपयोग सभी फसलों के लिए लाभदायक साबित होता है। इसका इस्तेमाल बीज उपचार, पौधों की जड़ों का उपचार एवं मृदा उपचार में किया जाता है। इससे फसलों में नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश की पूर्ति होती है।

एनपीके कंसोर्टिया इस्तेमाल करने के फायदे

  • एनपीके कन्साट्रिया (तरल) के उपयोग से प्रति एकड़ करीब 10 से 12 किलोग्राम नाइट्रोजन, 8 से 10 किलोग्राम फास्फोरस एवं 4 से 6 किलोग्राम पोटाश फसलों को उपलब्ध होता है।
  • उपज में 10 से 20 प्रतिशत वृद्धि होती है।
  • प्रति एकड़ करीब 20 से 24 किलोग्राम यूरिया, 16 से 20 किलोग्राम डी.ए.पी. तथा 6 से 10 किलोग्राम एम.ओ.पी की बचत होती है।

एनपीके कंसोर्टिया इस्तेमाल करने की विधी

बीज उपचार

  • 250 मिलीलीटर एनपीके कंसोर्टिया को 2-3 लीटर पानी में मिला कर 50-60 किलोग्राम बीज पर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। उपचारित बीज को छांव में सूखाकर बुवाई करें।

जड़ उपचार

  • 250 मिलीलीटर एनपीके कंसोर्टिया को 4-5 लीटर पानी में मिला कर एक एकड़ के लिए पर्याप्त पौधों की जड़ों को 20-30 मिनट तक घोल में डुबाएं। उपचारित पौधों की जल्द ही रोपाई कर दें।

मृदा उपचार

  • प्रति एकड़ खेत के उपचार के लिए 300-400 मिलीलीटर एनपीके कंसोर्टिया की आवश्यकता होती है।
  • 300-400 मिलीलीटर एनपीके कंसोर्टिया को 50-100 किलोग्राम मिट्टी /बालू /कम्पोस्ट में अच्छी तरह
  • से मिलाएं।
  • इस मिश्रण को बुवाई के समय या 24 घंटा पहले एक एकड़ खेत में समान रूप से मिलाएं।

एनपीके कंसोर्टिया इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

  • तरल जैव उर्वरक को धूप से बचाकर छांव वाले ठंडे स्थान में रखें।
  • रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं को इससे दूर रखें।
  • एनपीके कंसोर्टिया के साथ रासायनिक उर्वरकों का उपयोग न करें।

क्या आपने कभी 'एनपीके कंसोर्टिया' का उपयोग किया है? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इसके साथ ही कृषि संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमारे टोल फ्री नंबर 1800-1036-110 पर संपर्क करें। यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक एवं शेयर करना न भूलें।

60 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ