सुने
किसान समाचार
17 Jan
Follow
फसलों पर टिड्डियों का हमला रोकेगी ये सोलर मशीन, कीमत 3000 रुपये से भी है कम
पुडुचेरी के एक उद्यमी अब्दुल काधर ने 'कीट जाल यंत्र' नाम का एक सोलर मशीन को विकसित किया है, जिसके माध्यम से कीटों को नियंत्रित किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं है। एक कीट जाल यंत्र की कीमत 2,625 रुपये है। तमिलनाडु में किसानों के बीच यह यंत्र तेजी के साथ लोकप्रिय हो रहा है। किसानों का कहना है कि इस यंत्र की मदद से कीटों को खेत से भगाने में काफी मदद मिल रही है।
44 Likes
2 Comments
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ