फूल गोभी में इल्ली पर नियंत्रण

फूल गोभी की फसल में इल्लियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुरुआत में ये कीट फूलगोभी की पत्तियों को खाते हैं। कीच समय बाद ये गोभी के फूलों को भी खा कर फसल को नष्ट कर देते हैं। फूल गोभी की फसल में इल्लियों पर नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में 54 से 88 ग्राम इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एस.जी. (देहात इल्लिगो) का प्रयोग करें। इसके अलावा आप प्रति एकड़ खेत में 50 से 80 मिलीलीटर थियामेथोक्सम 12.6 + लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 9.5% जेड.सी. (देहात इंटोकिल) का भी छिड़काव कर सकते हैं।
इल्लियों पर नियंत्रण के लिए आप किस दवा का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के द्वारा बताएं। कृषि संबंधी जानकारियों के लिए देहात के टोल फ्री नंबर 1800-1036-110 पर सम्पर्क करके विशेषज्ञों से परामर्श भी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक एवं कमेंट करना न भूलें।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
