प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना: युवाओं को मुफ्त में मिलेगा कृषि यंत्र तकनीक प्रशिक्षण

युवाओं को रोजगार देने और उनकी कुशलता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की। योजना के अंतर्गत युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर प्रशिक्षित किया जायेगा। जिसके लिए सरकार द्वारा लगभग प्रत्येक राज्य में प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के निर्देश दिए है। योजना में कृषि कोर्स के अलावा मोटर वाहन कोर्स, परिधान कोर्स जैसे लगभग 28 कोर्स शामिल है। जिनके लिए कोई भी बारहवीं कर चुके युवा या बीच में ही स्कूल छोड़ने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
आवश्यक दस्तावेज
-
उम्मीदवार का आधार कार्ड
-
पहचान पत्र
-
बैंक अकाउंट खाता नंबर
-
मोबाइल नंबर
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
वोटर आईडी कार्ड
योजना के तहत किये जाने वाले कोर्स
-
रबर कोर्स
-
रिटेल कोर्स
-
प्लंबिंग कोर्स
-
एंटरटेनमेंट मीडिया कोर्स
-
माइनिंग कोर्स
-
लाइफ साइंस कोर्स
-
स्किल काउंसलिंग फोर प्रश्न विद डिसेबिलिटी कोर्स
-
हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
-
सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
-
कृषि कोर्स
-
मोटर वाहन कोर्स
-
परिधान कोर्स
-
बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
-
इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
-
निर्माण कोर्स
-
सुंदरता तथा वेलनेस कोर्स
-
स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
-
आईटी कोर्स
-
लीठेर कोर्स
-
लॉजिस्टिक कोर्स
-
पावर इंडस्ट्री कोर्स
-
आयरन एवं स्टील कोर्स
-
जेम्स ज्वेलरी कोर्स
-
ग्रीन जॉब कोर्स
-
फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
-
फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
-
भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स
यह भी पढ़ें:
ऊपर दी गयी जानकारी पर अपने विचार और कृषि संबंधित सवाल आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते हैं। यदि आपको आज के पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। साथ ही कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
