सुने
कृषि ज्ञान
26 Mar
Follow
मूंग में फूल एवं फलियों की वृद्धि के लिए करें ये छिड़काव
मूंग की उपज पौधों में आने वाले फूलों एवं फलियों पर निर्भर करती है। मूंग की फसल में फूल एवं फलियों की संख्या में वृद्धि के लिए फूल आने के समय एमिनो एसिड और बोरोन 20% का छिड़काव करें। इसके अलावा प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम देहात एमकेपी 00:52:34 + 1 ग्राम मिक्स माइक्रोन्यूट्रिएंट्स मिला कर छिड़काव करें।
मूंग की फसल में फूल एवं फलियों की संख्या बढ़ाने के लिए आप किन दवाओं का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को तुरंत फॉलो करें।
49 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ