पोस्ट विवरण
सुने
टमाटर
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
4 year
Follow

टमाटर:मकड़ा/माईट

टमाटर:मकड़ा/माईट

मकड़े पत्तियों का रस चूसते है तथा जाल बनाकर एक दूसरे को आपस में सटा देते हैं, जिससे पत्तियाँ मुड़कर जाती है. रोग के उग्र अवस्था में पत्ते धीरे-धीरे पीले पड़ जाते हैं, जिससे फलन कम हो जाता है.   इसके नियंत्रण के लिए प्रति 15 लीटर पानी 5-7 ग्रा. ग्रीनतारा, 1 एम्पुल किलमाईट तथा बुस्टर का 1 टेबलेट मिलाकर छिड़काव करें. फिर 2-3 दिनों बाद 30 ग्रा. साफ या फुलस्टॉप और 15 ग्रा. पंच प्रति 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.

2 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ