पोस्ट विवरण
सुने
टमाटर
बागवानी
सब्जियां
कृषि ज्ञान
1 year
Follow

विशेषज्ञों की राय: टमाटर की टॉप 5 किस्में

भारत में टमाटर की कई किस्मों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार टमाटर की बेहतरीन 5 किस्में निम्नलिखित हैं:

  • गुलशन: निर्मल सीड्स की गुलशन किस्म के टमाटर के फल आकर्षक लाल रंग होते हैं। बेहतर पैदावार के कारण ये किसानों के बीच काफी प्रचलित है।

  • एनएस 592: नामधारी सीड्स की एनएस 592 किस्म के टमाटर के फल गोल एवं चमकदार लाल रंग के होते हैं। इस किस्म के एक फल का वजन 80 से 90 ग्राम होता है।

  • विश्वनाथ: टोकिता सीड्स की विश्वनाथ किस्म के टमाटर के फलों का आकार गोल और स्वाद हल्का खट्टा से मीठा होता है। इसकी खेती रबी एवं खरीफ दोनों मौसम में की जा सकती है।

  • हिमराज: सिंजेन्टा कंपनी की हिमराज किस्म के टमाटर के फलों का आकार गोल होता है। इस किस्म के एक फल का वजन 80 से 85 ग्राम होता है।

  • योद्धा: सेमिनिस सीड्स की योद्धा किस्म के टमाटर के फल गोल एवं आकर्षक लाल रंग के होते हैं। प्रत्येक फल का वजन 80 से 100 ग्राम होता है। पौधों की रोपाई के करीब 60-65 दिनों बाद फलों की पहली तुड़ाई की जा सकती है।

आपने किस किस्म की टमाटर की खेती की है? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। कृषि संबंधी जानकारियों के लिए देहात के टोल फ्री नंबर 1800-1036-110 पर सम्पर्क करके विशेषज्ञों से परामर्श भी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक एवं कमेंट करना न भूलें।

68 Likes
6 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ