वसंत कालीन गन्ने के साथ करें मूंग की खेती और पाएं अच्छा मुनाफा
वसंत कालीन गन्ने की खेती शुरू हो चुकी है। गन्ने की बुवाई 15 फरवरी से 15 मार्च तक करनी अच्छी रहती है। हालांकि कई इलाकों में अप्रैल माह की शुरुआत तक भी गन्ने की बुवाई होती है। लेकिन ज्यादातर किसान केवल गन्ने की ही फसल तक सीमित रहते हैं। ऐसे में इनका लाभ भी कम रहता है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार किसान मिश्रित खेती कर दोगुना लाभ ले सकते हैं। इसलिए किसान अप्रैल माह में गन्ने की पहली नराई के साथ मूंग की खेती भी कर सकते हैं। मूंग की खेती से गन्ने की फसल को नाइट्रोजन मिलेगा, जिससे गन्ने की फसल का उत्पादन बढ़िया होगा। तो आइए जानते हैं कैसे किसान मूंग की खेती कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं।
अप्रैल में जब गन्ने की फसल अंकुरित होती है तब से लेकर जून तक गन्ने की फसल छोटी रहती है। ऐसे में कतारों के बीच या मेड़ों की जमीन खाली रहती है। मानसून के बाद ही गन्ने की फसल बढ़ती है। इसलिए कृषि विशषज्ञों के अनुसार इस खाली समय में किसान गन्ने की खेती के साथ मूंग की खेती कर सकते हैं। मूंग की फसल 60 से 65 दिन में पककर तैयार हो जाती है। किसान गन्ने की फसल लगाते समय दो कतारों या मेड़ों के बीच 3 फीट की दूरी रखें।गन्ने के साथ मूंग की मिश्रित खेती के समय रखें इन बातों का ध्यान
-
घार में गन्ना लगाने के बाद मेड़ों पर देशी हल से या फिर बैल चलित सीडड्रिल से दो कतार में मूंग की बुवाई करें।
-
गर्मियों के लिए मूंग की एसमएएल-668 किस्म बुवाई के लिए बहुत अच्छी रहती है।
-
मूंग के लिए खेत तैयार करते समय 5 किलोग्राम नाइट्रोजन और 16 किलोग्राम फास्फोरस प्रति एकड़ के हिसाब से प्रयोग करें।
-
बुवाई से पहले मूंग के प्रति किलोग्राम बीज को 1 ग्राम कार्बेन्डाजिम और 2 ग्राम केप्टान दवा से बीज को उपचारित करें।
-
उपचारित प्रति किलोग्राम बीज को 5 ग्राम राइजोबियम कल्चर से शोधन करें।
-
मूंग में 18 किलोग्राम प्रति एकड़ डी.ए.पी. खाद डालें।
-
मूंग में पहली सिंचाई 10-15 दिनों में करें। इसके बाद 10-12 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करें।
-
मूंग की फसल 60-65 दिन में पककर तैयार हो जाती है।
यह भी पढ़ें :
आशा है कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें और अपने किसान मित्रों के साथ जानकारी साझा करें। जिससे अधिक से अधिक लोग इस जानकारी का लाभ उठा सकें और गन्ने की खेती के साथ मूंग की खेती कर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकें। इससे संबंधित यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। कृषि संबंधी अन्य रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहे देहात से।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
