सुने
किसान समाचार
1 year
Follow
यूपी की बेटी ने तैयार किया साग से जादुई पाउडर, दूर होगी पौधों की बीमारी, जमीन की बढ़ेगी उर्वरक क्षमता
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बॉटनी डिपार्टमेंट की शोध छात्र सादिया ने बथुए पर एक रिसर्च किया है। जिसमें उन्होंने बथुए में विभिन्न ऐसे पदार्थ पाए हैं। जिसके माध्यम से फसलों को लगने वाली बीमारियां दूर होंगी। बथुआ को उबालने पर निकले अर्क में जिंक सल्फेट को घोलकर मिला कर कम आग पर गर्म करने पर पानी उड़ जाता है और एक पाउडर के रूप में नैनो पार्टिकल तब्दील हो जाता है। इसी पानी को फ़र्टिलाइज़र के तौर पर पौधों पर छिड़काव करने से फसल भी बेहतर हुई और जमीन की उर्वरक क्षमता में भी वृद्धि हुई है।
51 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ