Ahmed Bagi

50 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए करें आवेदन। सभी किसानों को कृषि यंत्र खरीदना संभव नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के किसानों के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है। यह कृषि यंत्र, कृषि बैंक की स्थापना के लिए है। जिससे किसान अपनी खेती कर सकते हैं तथा किराये पर दूसरे किसानों को भी देकर रोजगारों का सृजन कर सकते हैं। 👉योजना के तहत कितना मिलेगा अनुदान: इस योजना के तहत लाभार्थी अधिकतम 10 लाख रूपये तक के कृषि यंत्र खरीद सकते है तथा इस पर राज्य सरकार 80 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। 👉इन जिलों के किसान कर सकते हैं आवेदन: बिहार में कृषि बैंक स्थापना के लिए 13 जिलों का चयन किया गया है। इन 13 जिलों के किसान समूह तथा अन्य समूह आवेदन कर सकते हैं। यह 13 जिले इस प्रकार हैं :- अररिया, औरंगाबाद, बाँका, बेगुसराय, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मुज्जफरपुर, नवादा, पूर्णिया, शेखपुरा एवं सीतामढ़ी। इन जिलों के 164 प्रखंडों में योजना लागू किया गया है। 👉योजना में कौन कर सकता हैं आवेदन: योजना में जीविका के समूह / ग्राम संगठन / क्लस्टर फेडरेशन, आत्मा से सम्बद्ध फार्मर्स इंट्रेस्ट ग्रुप (FIG), नाबार्ड / राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध किसान क्लब, किसान उत्पादक संगठन एवं स्वयं सहायता समूह आवेदन कर सकते हैं। 👉किसान यहाँ करें आवेदन: किसान 31 अगस्त 2021 तक कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कृषि विभाग के वेबसाईट http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर कर सकते हैं।
3 August 2021
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
कोई टिप्पणी नहीं है
Take a picture of the disease and get a solution
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करेंAsk Help