नाइट्रोजन की कमी
यदि पौधों में नाइट्रोजन की कमी पाई जाती है, तो बुवाई के 32 दिनों के बाद निम्नलिखित उर्वरक का प्रयोग करें |
पौधे का प्रभावित हिस्सा
निचली पत्तियां
प्रारंभिक पहचान:
पुरानी पत्तियाँ पीली दिखाई देती हैं|
लक्षण:
लंबे समय तक इस पोषक तत्व की कमी के कारण पुराने पत्ते पीले हो जाते हैं एवं नए पत्ते फीके पीले रंग के दिखते हैं |
नुकसान का प्रकार:
पौधे में विकास कम होता हैं तथा तना पतले एवं छोटे दिखते हैं जिनमे शाखाएँ नहीं होती हैं |
Take a picture of the disease and get a solution