बैक्टीरियल विल्ट (उकठा)
टमाटर की फसल में जीवाण्विक उकठा की रोकथाम के लिए निम्नलिखित दवा से पौधों पर छिड़काव करेंl
पौधे का प्रभावित हिस्सा
पूरा पौधा
प्रारंभिक पहचान:
जीवाण्विक उकठा रोग पौधों पर तेजी से फैलता है और इससे पौधे पूर्ण रूप से नष्ट हो जाते हैं।
लक्षण:
संक्रमित पौधे की निचली पत्तियां मुरझाने से पहले ही गिर जाती हैंl और पतियों के बीच में पीले-भूरे रंग के धब्बे नज़र आने लगते हैंl
नुकसान का प्रकार:
संक्रमित पौधे के हिस्से को जब काटकर पानी में डाला जाता है तो उससे सफ़ेद रंग का द्रव्य पदार्थ निकलता हुआ दिखाई देता हैl
Take a picture of the disease and get a solution