नाइट्रोजन की कमी
टमाटर की फसल में, नाइट्रोजन की कमी दिखने पर पहला छिड़काव यूरिया का रोपाई के 35 दिन बाद करे |
पौधे का प्रभावित हिस्सा
निचली पत्ती
प्रारंभिक पहचान:
पुरानी पत्तियाँ पीले रंग की हो जाती हैं।
लक्षण:
लम्बे समय तक कमी होने पर पौधे की निचली पत्तियो पीली हो जाती है और ऊपरी पत्तियाँ हल्के हरे रंग की हो जाती है |
नुकसान का प्रकार:
पौधे की वृद्धि में कमी आ जाती है और पौधे की मुख्य तना पतली और छोटी रह जाती है जिससे शाखाएं विकसित नही हो पाती है |
Take a picture of the disease and get a solution