पोटेशियम की कमी
मक्के की फसल में पोटैशियम की कमी के लक्षण दिखने पर निम्नलिखित खाद का पहला छिड़काव बुवाई के 45 दिनों बाद और बुवाई के 60 दिनों बाद दूसरा छिड़काव करें l
पौधे का प्रभावित हिस्सा
पौधे की निचली पत्तियाँ
प्रारंभिक पहचान:
पौधों की पुरानी पत्तियों का झुलसना पोटैशियम की कमी का विशिष्ट लक्षण है। इसमें पत्तियां ऐसी प्रतीत होती है जैसे गर्मी के मौसम में मुरझा गई हो।
लक्षण:
पोटैशियम की कमी वाले पौधों की बढ़वार पूरी तरह रुक जाती है। इनकी शिरायें और पत्तियां छोटी दिखाई देती हैं।
नुकसान का प्रकार:
पौधों की वृद्धि रुकने से शिरायें और पत्तियां छोटी रह जाती हैं। आखिरकार पौधों की पत्तियां मर जाती हैं। इससे फसल को भारी क्षति पहुंचती हैl
Take a picture of the disease and get a solution