खरपतवार
मक्के की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए बुवाई के 40 दिन बाद खेत में निम्नलिखित खरपतवारनाशी का छिड़काव करें।
पौधे का प्रभावित हिस्सा
पूरी फसल
प्रारंभिक पहचान:
खेत में घासफूस अथवा फसल के जैसे ही खरपरवार उगने लगते हैl
लक्षण:
खेत में खरपतवार उगने से फसल में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और पौधे पतले एवं छोटे रह जाते हैl
नुकसान का प्रकार:
फसल के हिस्से के पोषक तत्वों को खरपतवार अपना भोजन बना लेते हैl पौधों की पत्तियों के पीला पड़ने से इनका विकास रुक जाता हैl
Take a picture of the disease and get a solution