पत्ती लपेटक
पत्ती लपेटक कीट से बचाव के लिए नीचे दिए गए कीटनाशक का छिड़काव करें।
पौधे का प्रभावित हिस्सा
पत्ती
प्रारंभिक पहचान:
पत्ते लम्बाई में मुड़ने लगते हैं और सुंडी पत्तों के मुड़े भाग में रहता है।
लक्षण:
सुंडी पत्तियों को खुरच देता है जिससे पतियां सफ़ेद रंग की दिखनी लगती हैं और धीरे-धीरे सूख जाती हैं |
नुकसान का प्रकार:
गंभीर संक्रमण होने पर पूरा खेत सफ़ेद दिखाई देता है जैसे पत्तियों को किसी ने खुरचा हुआ हो |
Take a picture of the disease and get a solution