पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
19 Jan
Follow
50 हजार रुपये की नौकरी छोड़ शुरू की बागवानी, अब सालाना है 50 लाख रुपये की इनकम
हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले नरेंद्र सिह चौहान ने निजी कम्पनी से 50000 रुपये की मासिक नौकरी को छोड़कर 14 एकड़ में बागवानी की खेती शुरू की और अब सालाना 50 लाख रुपए की इनकम कमा रहे हैं। नरेंद्र चौहान बताते हैं 1995 में सबसे पहले अखनूर एरिया से गर्म इलाके से बादाम लाकर अपने फ्रॉम पर उन्होंने बादाम की खेती शुरू की थी, उसके बाद 2016 में पालमपुर से सेब के पेड़ लाकर तीन साल में सेब के पेड़ों से फल लाने के बाद सबको चौका दिया।
27 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ