आलू में ज्यादा ग्रोथ रोकने के लिए करें ये छिड़काव

आलू के पौधों के अधिक विकास के कारण कई बार कंदों का आकार छोटा रह जाता है। इससे फसल की पैदावार में कमी आती है। पौधों की बढ़वार ज्यादा है तो ग्रोथ रेगुलेटर का इस्तेमाल कर के इसे रोका जा सकता है और कंदों के आकार को बढ़ाया जा सकता है। आलू के पौधों की ज्यादा ग्रोथ रोकने के लिए 15 लीटर पानी में 3-5 मिलीलीटर पैक्लोब्यूट्राजॉल 23% SC (सिन्जेंटा- कल्टर) मिला कर छिड़काव करें। प्रति लीटर पानी में 5 ग्राम मोनो पोटैशियम फॉस्फेट (देहात- एमकेपी) मिला कर छिड़काव करने से भी बेहतर परिणाम मिलते हैं।
आलू में ज्यादा ग्रोथ रोकने के लिए आप क्या तरीका अपनाते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की रोचक एवं ज्ञानवर्धक कृषि जानकारियों के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
