पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
31 Jan
Follow
अकेले दौड़ रहे पोल्ट्री सेक्टर को हाईटेक बनने के लिए चाहिए सरकारी मदद-PFI
हर साल पोल्ट्री सेक्टर आठ से दस फीसद की दर से आगे बढ़ रहा है। ये तब है जब पोल्ट्री सेक्टर को किसी भी तरह की सरकारी मदद नहीं मिलती है। 10 साल में पोल्ट्री सेक्टर ने प्रति व्यक्ति 60 अंडे सालाना से इस आंकड़े को 101 पर पहुंचा दिया है। पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया की डिमांड है कि एक्सपोर्ट मार्केट को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार छोटी पोल्ट्री फार्मर को सब्सिडी का फायदा दे। ये सब्सिडी सीधे पोल्ट्री फार्मर के खाते में जाए। साथ ये भी ध्यान रखा जाए कि सब्सिडी का फायदा सिर्फ छोटे फार्मर को ही मिले।
50 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ