पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
21 Feb
Follow

भाव क्‍या बढ़े चीन से स्‍मगल होकर भारत आने लगी यह फसल, इसके बिना भारत में नहीं बनती सब्‍जी

भारत में इस बार लहसुन की पैदावार कम होने की वजह से इसके दाम आसमान छू रहे हैं। देश की मंडियों में बार तो लहसुन के भाव 40 हजार रुपये क्विंटल तक पहुंच गया था। हालांकि, अब इसमें थोड़ी कमी आई है। भारत में कीमतों में इजाफा होने पर अब तस्‍कर चीन से लहसुन भारत ला रहे हैं। चीन से लहसुन पहले नेपाल लाया जा रहा है और फिर उसे बिहार के रास्‍ते देश की कई शहरों में भेजा जा रहा है।

45 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ