पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
11 Feb
Follow

बिना फर्टिलाइजर या दवा के, सिर्फ सरकार के मिशन की मदद से किसान हो गया मालामाल

झारखंड के युवा किसान पंचानन महतो अपने तीन एकड़ की भूमि पर ऑर्गेनिक तरीके से नगदी फसल और मोटा अनाज कि खेती कर अच्छी आमदनी करते हैं। ये पॉलीहाउस में टमाटर, धनिया, मिर्ची, बैंगन, भिंडी इत्यादि पौधे मिट्टी रहित विधि से उगाकर कर अच्छी आमदनी कर रहे है। झारखंड जलछाजन मिशन के तहत पॉलीहाउस का निर्माण कराया था। इसमें उन्हें कुल प्रोजेक्ट का 10% राशि का भुगतान करना पड़ा। ट्रे और कोकोपीट उन्हें अलग से खरीदने पड़े थे। उनकी महीने की इनकम की बात करें तो 50,000 तक हो जाती है।

55 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ