सुने
किसान डॉक्टर
10 Oct
Follow
हल्दी में झुलसा रोग का प्रबंधन | Blight Disease Management in Turmeric

हल्दी में झुलसा रोग होने पर उसकी पहचान पत्तियों के दोनों तरफ अलग-अलग आकार के धब्बे के तौर पर की जा सकती है। संक्रमण बढ़ने पर पत्तियां सूख कर गिरने लगती हैं। फसल को इस रोग से बचाने के लिए प्रति एकड़ खेत में 200 मिलीलीटर एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 18.2% +डिफेनोकोनाजोल 11.4% एस.सी (देहात सिनपैक्ट) का प्रयोग करें। प्रति एकड़ खेत में 450 ग्राम मेटिराम 55% + पायराक्लोस्ट्रोबिन 5% डब्ल्यूजी (बीएएसएफ कैब्रियो टॉप) का प्रयोग करें।
हल्दी की फसल में झुलसा रोग पर नियंत्रण के लिए आप किन दवाओं का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'किसान डॉक्टर' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक एवं शेयर करना न भूलें।
35 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
