पोस्ट विवरण
सुने
किसान समाचार
29 Nov
Follow

चने की इन टॉप 5 किस्मों से मिलेगी बंपर पैदावार

कृषि विभाग, नई दिल्ली और आईसीएआर के प्री-रबी इंटरफेस 2023 के दौरान चने की 5 बेहतरीन किस्मों को प्रस्तावित किया गया है। इन किस्मों में पूसा पार्वती (बीजी 3062), फुले विक्रम (फुले जी 08108), जेजी 24, आरवीजी 204 (आरवीएसएसजी 8102) एवं धीरा (एनबीईजी 47) शामिल है। बारानी खेती के लिए 80 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर बीज की मात्रा पर्याप्त रहती है। वहीं सिंचित क्षेत्र के लिए बीज की मात्रा 60 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर के हिसाब से रखी जाती है।

41 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ