पोस्ट विवरण
सुने
मटर
कीट
देहात उत्पाद
किसान डॉक्टर
3 Feb
Follow

मटर में फली छेदक पर नियंत्रण | Control of Pod Borer in Peas

फली छेदक मटर की फसल को नुकसान पहुंचाने वाला एक प्रमुख कीट है। ये कीट मटर की फलियों में छेद करके अंदर के दानों को खाते हैं। इस तरह फसल की उपज एवं गुणवत्ता में कमी आती है। मटर में फली छेदक कीट पर नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में 54-88 ग्राम इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी (देहात इल्लीगो, धानुका ईएम-1) का प्रयोग करें। प्रति एकड़ खेत में 60-150 मिलीलीटर क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.5% एससी (देहात अटैक, कात्यायनी चक्रवीर, एफएमसी कोराजन) का प्रयोग करें।

नोट:

क्या आपकी मटर की फसल फली छेदक कीट से प्रभावित होती है? अगर हां, तो इस कीट पर नियंत्रण के लिए आप किन दवाओं का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'किसान डॉक्टर' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।

42 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ