पोस्ट विवरण
सुने
खरपतवार
देहात उत्पाद
देहात
25 Feb
Follow

'देहात ट्रोनेक्स' एवं 'देहात एट्राफाॅर्स' से मक्के में करें खरपतवारों का खात्मा

मक्के की फसल में खरपतवारों का खात्मा करने के लिए 'देहात ट्रोनेक्स' एवं 'देहात एट्राफाॅर्स' का इस्तेमाल करें। 'देहात ट्रोनेक्स' ट्रोनेक्स टेम्बोट्रियोन 34.4% एससी युक्त एक पोस्ट-एमर्जेंस खरपतवार नाशक है, इसका उपयोग मक्के की फसल में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार, घास एवं अन्य खरपतवारों को नियंत्रित करने में सहायक है। वहीं 'देहात एट्राफाॅर्स' में है एट्राजिन 50% WP।

ये उत्पाद तेजी से काम करते हुए खरपतवारों को नष्ट करते हैं। मक्के की फसल में 'देहात ट्रोनेक्स' एवं 'देहात एट्राफाॅर्स' इस्तेमाल करने से खेत में लम्बे समय तक खरपतवारों की समस्या से छुटकारा मिलता है।

खुराक दर:

  • प्रति एकड़ खेत में 114 मिलीलीटर 'देहात ट्रोनेक्स' का इस्तेमाल करें।
  • प्रति एकड़ खेत में 400 ग्राम 'देहात एट्राफाॅर्स' का इस्तेमाल करें।

मक्के की फसल में खरपतवारों का खात्मा करने के लिए आप किस दवा का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। देहात उत्पादों की अधिक जानकारी के लिए 'देहात' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।

50 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ