पोस्ट विवरण
सुने
देहात
4 Jan
Follow

दलहन फसलों की कम बुवाई ने बढ़ाई च‍िंता, दाम बनाएगा र‍िकॉर्ड और 'आयात न‍िर्भर' ही रहेगा देश

साल 2023 में 29 स‍ितंबर को खरीफ सीजन की बुवाई के जो फाइनल आंकड़े आए थे उसके अनुसार स‍िर्फ 123.57 लाख हेक्टेयर में ही दलहन फसलों की बुवाई हुई थी। जबक‍ि साल 2022 की इसी अवध‍ि के दौरान इसका 128.98 लाख हेक्टेयर एर‍िया था। अरहर और मूंग की बुवाई में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई थी। घरेलू मांग को पूरा करने के ल‍िए आयात पर न‍िर्भरता और बढ़ जाएगी। ज‍िससे इसकी महंगाई और बढ़ सकती है।

62 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ