गन्ने में सफेद मक्खी पर नियंत्रण के सटीक उपाय | Effective Methods to Control Whitefly in Sugarcane

गन्ने के अलावा सफेद मक्खी का प्रकोप टमाटर, खीरा, गोभी, मिर्च, मूंग, उड़द, बैंगन, तरबूज, भिंडी, कपास जैसे फसलों में भी होता है। सफेद मक्खी आकार में छोटे एवं पौधों का रस चूसने वाले कीट होते हैं। गन्ने की फसल में ये कीट पत्तियों के निचले हिस्से का रस चूसते हैं, जिससे पत्ते पीले होने लगते हैं। धीरे-धीरे पौधे मुरझाने लगते हैं। इसके अलावा ये कीट वायरस जनित रोगों को तेजी से फैलते भी हैं। इस कीट का प्रकोप होने पर गन्ने की उपज एवं गुणवत्ता दोनों में कमी आती है। इस कीट पर नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में 200 मिलीलीटर पाइरीप्रॉक्सीफेन 10% ईसी (सुमितोमो ज़िग्गी) का प्रयोग करें। प्रति एकड़ खेत में 40-80 ग्राम थायमेथोक्सम 25% डब्ल्यूजी (देहात एसियर, धानुका अरेवा, सिंजेंटा एक्टारा) का प्रयोग करें। प्रति एकड़ खेत में 400-500 मिलीलीटर डायफेंथियूरोन 25% + पाइरिप्रोक्सीफेन 5% एसई (देहात क्रीगर, कोरोमंडल फिनियो) का प्रयोग करें।
आपके क्षेत्र में गन्ने की फसल में किस कीट का प्रकोप अधिक होता है? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'किसान डॉक्टर' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
