सुने
किसान समाचार
22 Mar
Follow
एक तालाब में मछली पालन और मखाना की खेती, UP के इस किसान ने पेश की मिसाल, कमाई भी बढ़ी
यूपी के देवरिया के रहने वाले एक किसान ने अपने इलाकों के बाकि किसानों के लिए मिसाल पेश की है। यहां के एक किसान ने एक तलाब में स्वर्ण वैदेही प्रजाति के मखाना के पौधों की रोपाई की है। वहीं, इसी तालाब में मखाने के साथ-साथ देशी मांगुर प्रजाति की मछली का भी पालन किया है। यह कई किसानों के लिए प्ररेणादायी हो सकता है।
58 Likes
Like
Comment
Share
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ