पोस्ट विवरण
सुने
पशु पालन
पशुपालन ज्ञान
पशु ज्ञान
26 Feb
Follow

मुर्गियों का आहार

मुर्गियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके आहार में अनाज और प्रोटीन के साथ अन्य पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा शामिल करें। मुर्गियों का आहार उनकी उम्र, नस्ल, वजन और गतिविधि के आधार पर निर्भर करती है। चूजों को कम मात्रा में अधिक बार खिलाने की आवश्यकता होती है। चूजों की आयु बढ़ने के साथ उनको दिए जाने वाले फीड की मात्रा भी बढ़ाते जाएं। वहीं व्यस्क मुर्गियों की बात करें तो इन्हें सामान्यतः 120-150 ग्राम फीड की आवश्यकता होती है। फीड की सही मात्रा निर्धारित करने के लिए पशु चिकित्सक से परामर्श करें।

मुर्गियों के स्वास्थ्य के लिए आप उनके आहार में क्या शामिल करते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए 'पशु ज्ञान' चैनल को अभी फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।

46 Likes
2 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ