गेहूं में 45 दिन बाद उर्वरकों का प्रयोग | Fertilizer Application in Wheat After 45 Days

गेहूं की फसल में पोषक तत्वों का विशेष महत्व है। सही समय पर पोषक तत्वों का प्रयोग करने से फसल की उपज एवं गुणवत्ता दोनों बधाई जा सकती है। गेहूं की फसल में बुवाई से ले कर कटाई के बीच 2-3 बार उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए। बात करें बुवाई के 40-45 दिनों बाद किए जाने वाले उर्वरकों के प्रयोग की तो इस समय प्रति एकड़ खेत में 1 किलोग्राम 'न्यूट्री वन व्हीट स्पेशल' (Nurti One Wheat Special) का प्रयोग करें। इसके प्रयोग से गेहूं की फसल में फॉस्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम, जिंक और सल्फर का प्रयोग करें। इसके अलावा आप प्रति लीटर पानी में 1-2 मिलीलीटर 'न्यूट्री वन जिंक ऑक्साइड' का प्रयोग भी कर सकते हैं।
नोट:
- 'न्यूट्रीवन व्हीट स्पेशल' खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
- 'न्यूट्रीवन जिंक ऑक्साइड' खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
गेहूं की अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए बुवाई के 45 दिनों बाद आप किन उर्वरकों का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब एवं अनुभव हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ
