पोस्ट विवरण
सुने
उर्वरक
मिर्च
कृषि ज्ञान
13 Feb
Follow

मिर्च में उर्वरक प्रबंधन | Management of Fertilizers in Chilli

मिर्च की बेहतर उपज के लिए बेसल डोज के तौर पर प्रति एकड़ खेत में 100 किलोग्राम डीएपी, 50 किलोग्राम यूरिया, 35 किलोग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी), 3 किलोग्राम सल्फर एवं 4 किलोग्राम स्टार्टर का प्रयोग करें। पौधों की रोपाई के 10 से 15 दिनों बाद प्रति लीटर पानी में 2.5-3 ग्राम एनपीके 19:19:19 का प्रयोग करें। पौधों की रोपाई के 40-45 दिनों बाद प्रति लीटर पानी में 4-5 ग्राम एनपीके 12:61:00 का प्रयोग करें। पौधों में फूल आने के समय 150 पानी में 450 ग्राम बोरोन मिला प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें।

आप मिर्च की फसल में किन उर्वरकों का प्रयोग करते हैं? अपने जवाब हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस तरह की अधिक जानकारियों के लिए 'कृषि ज्ञान' चैनल को तुरंत फॉलो करें। इसके साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।

45 Likes
2 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ